Last Updated:
MP News Live Today: मध्य प्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी…और पढ़ें
MP LIVE
MP News Live 24 November 2025: रायसेन जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक ओवरटेक करने की कोशिश में तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक युवक उछलकर सीधे कार की छत पर जा गिरा.
हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर मारने के बाद भी कार चालक नहीं रुका और फरार होने की कोशिश करने लगा. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी चालक को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया.
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की लंबी समझाइश के बाद लोग माने और जाम हटाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.