VIDEO: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है?

VIDEO: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है?


X

VIDEO: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है?

 

arw img

नई दिल्ली. बसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के स्टंप्स के बाद जब कुलदीप यादव मीडिया के सामने आए थे तो उन्होंने गुवाहाटी की पिच की तुलना कोलकाता की पिच से करते हुए कहा था कि यह तो रोड है. लेकिन जब उसी रोड पर भारतीय बल्लेबाज उतरे तो पिच एकदम से बॉलिंग पैराडाइज नजर आई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन की तेज शॉर्ट पिच गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा. मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे. जबकि भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में 201 रन बना पाए. कुलदीप के बयान और शुरुआती दो दिनों में अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत एंड कंपनी पूरे दिन आसानी से बल्लेबाजी करेगी. लेकिन भारतीय बल्लेबाज तीन सेशन भी संघर्ष नहीं कर पाई. तीसरे दिन स्टंप्स तक अफ्रीका ने मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर उनके पास 314 रनों की बढत है. रेयान रिकेल्टन 13 जबकि ऐडन मारक्रम 12 रन बनाकर खेल रहे थे.

homevideos

VIDEO: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है?



Source link