अलीराजपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम लखन कोट में सोमवार रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
एक की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम सागर बताया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल बाजू सिंह पिता डुंगरिया, निवासी कोदला तडवी फलिया को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के दाहोद रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी है।
