.
भाजपा मंडल देवनगर में सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच में तरावली और किशनपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। किशनपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में तरावली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। मैच के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष वीर सिंह लोधी, महामंत्री ऋषिराज किरार, रचना राजेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, एससी मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश मेहरा, सरपंच प्रेम सिंह, वज्जी पटेल, सुंदर विश्वकर्मा और आमिर भाई मौजूद रहे। क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी मैच देखने पहुंचे।