Illegal arms factory operating under the guise of a hut in Datia; Parshuram, resident of Jhansi, UP with 14 arms, arrested | दतिया में झोपड़ी की आड़ में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी; 14 हथियारों के साथ यूपी के झांसी निवासी परशुराम गिरफ्तार

Illegal arms factory operating under the guise of a hut in Datia; Parshuram, resident of Jhansi, UP with 14 arms, arrested | दतिया में झोपड़ी की आड़ में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी; 14 हथियारों के साथ यूपी के झांसी निवासी परशुराम गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Illegal Arms Factory Operating Under The Guise Of A Hut In Datia; Parshuram, Resident Of Jhansi, UP With 14 Arms, Arrested

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी।

  • आरोपी परशुराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फैक्ट्री के संचालन में दो अन्य फिरोज खान और कादिर खान भी शामिल
  • इन तीनों आरोपियों पर अवैध हथियार बनाकर बेचने का कार्य करते थे, आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

दतिया पुलिस को विधानसभा चुनाव के पूर्व एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के थाना धीरपुरा पुलिस ने ग्राम नयागांव मौजा में एक झोपड़ी से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यह जानकारी एसपी दतिया अमन सिंह राठौर ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर नयागांव जब थाना पर प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने मय टीम के दबिश दी तो वहां से कुल 14 हथियारों के साथ आरोपी परशुराम पुत्र लल्लू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जोर बमौरी चौकी रानीपुरा थाना मऊ जिला झांसी यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

दतिया में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है।

दतिया में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है।

आरोपी के कब्जे से हथियारों को बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है जिसमे 4 नग 12 बोर की अधिया, एक नग 315 बोर की अधिया, एक डबल बैरल, 315 बोर की बंदूक तथा 3 नग 315 बोर के कट्टे, एक नग 12 बोर का कट्टा सहित 4 नग अध बनी अधिया समेत कुल 14 नग जब्त किए गए हैं। आरोपी परशुराम ने पूछताछ में बताया की इस फैक्टरी के संचालन में दो अन्य लोग फिरोज खान तथा कादिर खान भी शामिल हैं।

इन तीन लोग अवैध हथियार बनाकर बेचने का कार्य करते थे। आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 30 हजार रुपये का इनाम दिए जाने हेतु वरिष्‍ठ अधिकारियों को अनुशंसा भेजने की बात कही है।

0



Source link