Last Updated:
MP Weather News: मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने लोकल 18 से कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोई खास सिस्टम एक्टिव नहीं दिख रहा है. हालांकि राज्य के पूर्वी हिस्से में सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते एक लो प्रेशर सिस्टम दक्षिणी अंडमान में बन रहा है.
भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है. सर्द हवाएं ठंड का सितम बढ़ा रही हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का छतरपुर जिला सबसे सर्द रहा. वहीं अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है लेकिन भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव का न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.01 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं नरसिंहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, तो राजगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा बड़े जिलों में ग्वालियर जैसे मैदानी इलाके का न्यूनतम तापमान सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. साथ ही इंदौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं राजधानी भोपाल में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश में कोई खास सिस्टम एक्टिव नहीं है. हालांकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एक लो प्रेशर सिस्टम दक्षिणी अंडमान में बन रहा है. इसके अलावा एक डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी में 25 नवंबर से बनने की संभावना है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में हल्की कमी देखी जा सकती है.
इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: नौगांव (छतरपुर)- 8.1°C (सबसे कम), नरसिंहपुर- 9°C, राजगढ़- 9.4°C, रीवा- 9.9°C, गिरवर/कल्याणपुर (शहडोल)- 10.1°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
उज्जैन- 15°C
जबलपुर- 14.5°C
भोपाल- 14°C
इंदौर- 12.8°C
ग्वालियर- 10.6°C
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.