मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। ‘बात खरी है’ मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा।
.
मोहन यादव ने छुए शिवराज सिंह के पैर सीएम डॉ. मोहन यादव जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कर्म भूमि विदिशा संसदीय क्षेत्र में पहुंचे तो कई अच्छी तस्वीरें सामने आई। शिवराज सिंह ने इस दौरान अपने कार्यकाल की योजनाएं भी याद दिलाई। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया और कहा कि आजकल तो बहनें सरकार बना रही हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को गंजबासौदा पहुंचे थे। यहां मंच पर जब शिवराज सिंह ने मोहन यादव का स्वागत किया तो मोहन यादव ने उनके पैर छुए। इसके बाद जब सीएम ने शिवराज सिंह का स्वागत किया तो दोनों नेता गले मिलकर जनता का अभिवादन करते नजर आए।
गंजबासौदा से भाजपा विधायक हरिसिंह रघुवंशी विकास कार्यों की मांग वाली लंबी लिस्ट लेकर आए थे। ये सभी मांगें शिवराज सिंह चौहान ने रखी। इस दौरान विधायक ने शिवराज सिंह से कहा- आपके टाइम में हुआ पूरा काम। इस पर शिवराज सिंह बोले- पहले भी हुआ, अब भी होंगे। शिव और मोहन में कोई अंतर थोड़ी है।
जब सीएम बोल रहे थे तब भी विधायक हरिसिंह रघुवंशी वहीं खड़े रहे। सीएम ने विधायक और शिवराज सिंह की जुगलबंदी पर कहा- बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानअल्लाह..
गंजबासौदा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सिंह के पैर छुए।
उमा भारती बोलीं- मैं हाशिए पर नहीं हूं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने क्लियर कर दिया है कि अभी उनकी राजनीति बाकी है। उन्होंने कहा कि मैं हाशिए पर नहीं हूं। हालांकि ये भी जोड़ा कि किसी नए रोल की तलाश में भी नहीं हूं।
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हुईं भाजपा की इस फायर ब्रांड नेता ने हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जहां उन्होंने कहा कि मुझे लेकर मीडिया में चलता है कि ‘राजनीति के हाशिये पर पड़ी उमा भारती नए रोल की तलाश में’।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बिल्कुल हाशिये पर नहीं हूं, ये बात अमित शाह से पूछना पड़ेगी और कोई बताएगा तो झूठ बोलेगा। मैंने अमित शाह जी को क्लियर कहा है कि अभी गंगा पर काम करूंगी, उसके बाद बताऊंगी। मुझे कोई भी जिम्मेदारी संगठन में मिलेगी तो उसमें गंगा जुड़ी हो तो मैं जिम्मेदारी लूंगी।
भले ही उमा भारती कह रहीं है कि वो किसी रोल की तलाश में नहीं हैं। लेकिन वो चुनाव लड़ने की इच्छा भी जता चुकीं हैं। उन्होंने तो पड़ोसी राज्य की एक सीट तक सुझा दी है। ऐसे में अब उमा भारती का रोल क्या होगा, ये तो दिल्ली में बैठे डायरेक्टर.. मतलब भाजपा के आला नेता ही तय करेंगे।

उमा भारती ने कहा है कि वे हाशिए पर नहीं हैं और नहीं किसी रोल की तलाश में हैं।
दिग्विजय सिंह और चिंटू चौकसे में हो गई सुलह? पिछले दिनों इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे एक साथ नजर आए। ये वही चिंटू चौकसे हैं, जिन्हें लेकर दावा किया गया था कि एक वायरल ऑडियो में वे दिग्विजय सिंह को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।
चिंटू चौकसे के साथ दिखे दिग्विजय सिंह से जब मीडिया ने ऑडियो कांड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने फौरन कह दिया कि यह चिंटू साथ में ही हैं, इनसे ही पूछ लो। चिंटू बताओ भाई।
इसके बाद हंसी-ठिठौली के बीच चिंटू चौकसे, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े दिग्विजय सिंह के साथ कार में बैठकर चले गए। अब लोग कह रहे हैं कि शायद दोनों नेताओं में सुलह हो गई है।

इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे दिग्विजय सिंह के साथ नजर आए।
किसानों ने निकाली प्याज की अर्थी प्याज के दाम नहीं मिलने पर किसानों ने प्याज की ही अर्थी निकाल दी और बाकायदा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार भी किया। अर्थी के आगे-आगे बैंड पार्टी चली। इसमें ‘कांदे का भाव दे दो भगवान’ गाना गाया गया।
ये अनोखा प्रदर्शन मंदसौर जिले के धमनार में हुआ। इसके जरिए किसानों ने अपने दुख और नाराजगी जाहिर की। साथ ही प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, बाजार में लोगों को प्याज 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है, वहीं किसानों से महज एक से दो रुपए किलो में प्याज की खरीदी हो रही है। ऐसे में किसानों को प्याज मंडियों तक ले जाना ही घाटे का सौदा साबित हो रहा है। किसान प्याज फेंक रहे हैं या अपने खेतों में भी नष्ट करवा रहे हैं।

प्याज के दाम नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने प्याज की ही अर्थी निकाल दी।
बात खरी है सीरीज की ये कड़ी भी पढ़ें…

मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को नाना पाटेकर बताया है। उन्होंने मंच से कहा- जीतू पटवारी किसान हैं, नेता नहीं। ये नाना पाटेकर हैं। वहीं जीतू पटवारी ने सभा में लोगों से तालियां बजवाई और सीएम को जवाब दिया। पूरी खबर पढ़ें..