गजब: 278 बोल्ड.. संन्यास तक मिचेल स्टार्क के टारगेट पर नामुमकिन रिकॉर्ड, लगाना होगा खास अर्धशतक

गजब: 278 बोल्ड.. संन्यास तक मिचेल स्टार्क के टारगेट पर नामुमकिन रिकॉर्ड, लगाना होगा खास अर्धशतक


AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. जीत के हीरो 10 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज मिचेल स्टार्क साबित हुए. स्टार्क एक नामुमकिन रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गए हैं, जो बल्लेबाजों को बोल्ड करने का है. संन्यास तक स्टार्क के लिए ये रिकॉर्ड बड़ा टारगेट होगा. ये रिकॉर्ड सबसे ज्यादा टेस्ट में बोल्ड करने का है. दुनिया में अभी तक महज 4 ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 ज्यादा बोल्ड किए हैं, जिसमें से एक नाम स्टार्क का भी है. 

पर्थ में स्टार्क ने झटके 10 विकेट

पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क इंग्लैंड की टीम के लिए काल साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में ही 7 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दूसरी पारी में 3 विकेट झटके और 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. स्टार्क ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 738 विकेट झटके हैं जिसमें से 220 बोल्ड के जरिए आए. सबसे ज्यादा बोल्ड के मामले में स्टार्क ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है. पहले और दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी गेंदबाजों का नाम दर्ज है.

Add Zee News as a Preferred Source




Source link