Last Updated:
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज शॉन पोलॉक हैं. इस लिस्ट भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी नाम शामिल है.
नई दिल्ली. रफ़्तार से बदलते फटाफट क्रिकेट के दौर में जहां बल्लेबाज़ एक-एक गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश में रहते हैं, वहीं गेंदबाज़ों के पास मैच की दिशा पलटने का सबसे भरोसेमंद हथियार होता हैडॉट बॉल और जब लगातार छह गेंदें बल्लेबाज़ को बांधकर रख दें, तब वह ओवर सिर्फ एक सांख्यिकीय उपलब्धि नहीं, बल्कि मानसिक दबाव का तूफ़ान बन जाता है. यही वजह है कि मेडन ओवर आज भी वनडे जैसे हाई-स्कोरिंग फॉर्मेट में सोने के समान कीमती माने जाते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर, 2025 से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा. वहीं 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरा और 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी मुकाबला होगा. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज शॉन पोलॉक हैं. इस लिस्ट भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी नाम शामिल है.
कपिल देव का जवाब नहीं
सधी हुई लाइन और लेंथ में महारत का नाम है कपिल देवभारतीय क्रिकेट का वो दिग्गज जिसने न सिर्फ नए भारत के गेंदबाज़ी मानक तय किए, बल्कि आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम रखकर बता दिया कि अनुशासन, नियंत्रण और सटीक लाइन-लेंथ किस तरह बल्लेबाज़ की चमक फीकी कर सकती है. उनके फेंके गए हर मेडन ओवर में वह पुरानी स्कूल की गेंदबाज़ी थी, जिसमें सिर्फ कौशल नहीं बल्कि बाज़ की तरह पढ़ी गई बल्लेबाज़ी भी शामिल होती थी. पूर्व कप्तान कपिल देव वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कपिल देव ने 225 मैचों में कुल 235 मेडन ओवर डाले हैं. कपिल ने अपने वनडे करियर के दौरान 253 विकेट चटकाए थे.
मेडन फेंकने में महारत रखने वाले गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. पोलॉक ने 303 मैचों में कुल 313 मेडन ओवर डाले हैं. शॉन ने अपने वनडे करियर के दौरान 393 विकेट लिए थे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा दूसरे नंबर पर हैं. मैक्ग्रा ने अपने करियर में 250 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 279 मेडन ओवर डाले हैं और वनडे में उनके नाम 381 विकेट हैं.
बाएं हाथ के ‘कंजूस’ गेंदबाज
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. चामिंडा ने 322 मैचों में कुल 279 मेडन ओवर डाले हैं. वास ने अपने वनडे करियर के दौरान 400 विकेट चटकाए थे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम चौथे नंबर पर हैं. अकरम ने अपने करियर में 356 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 237 मेडन ओवर डाले हैं और वनडे में उनके नाम 502 विकेट हैं.