All government schools will open from Wednesday-Thursday | बुधवार-गुरुवार से खुल जाएंगे सभी सरकारी स्कूल

All government schools will open from Wednesday-Thursday | बुधवार-गुरुवार से खुल जाएंगे सभी सरकारी स्कूल


गुना16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

18 मार्च के बाद सोमवार से स्कूलों को आंशिक रूप खोले जाने को लेकर दुविधा बनी रही। रविवार देर शाम तक तो शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्राचार्य दुविधा में थे कि स्कूल खोलना है या नहीं। कारण यह है कि शिक्षा आयुक्त का एक पत्र वायरल हुआ था कि स्कूल खोलने संंबंधी आदेश पर फिलहाल अमल स्थगित रखा जाए। यहां तक कि सोमवार को डीईओ आरएल उपाध्याय भी इसी आदेश का हवाला दे रहे थे। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आसिफ खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूलों को खोलने संबंधी गाइड लाइन रविवार देर रात तक जारी हुई। इसलिए यह दिक्कत पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्कूल में अभी परीक्षा चल रही हैं। पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराने के बाद बुधवार या गुरुवार से स्कूल खोल दिए जाएंगे।

क्रमांक दो में पहुंचा स्टाफ, पढ़ाई के लिए नहीं आए छात्र : हायर सेकंडरी क्रमांक 2 में स्टाफ आया। बच्चे भी पहुंचे लेकिन पढ़ने के लिए नहीं। ज्यादातर एडमिशन, टीसी या किताब लेने के लिए आ रहे थे। यही स्थिति महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि की रही।

क्या है गाइड लाइन

  • स्कूल में 50 फीसदी स्टाफ आएगा। शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई या टेली काउंसिलिंग के लिए आएंगे।
  • ऑनलाइन शिक्षा को ही प्राथमिकता दी जाएगी। 9वीं से 12वीं तक के छात्र पालकों की लिखित अनुमति से आएंगे। वे शिक्षक से मार्गदर्शन स्वयं आकर या ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे।
  • छात्रों को कब और कैसे आना है इसका टाइम टेबल प्राचार्य बनाएंगे। इसे लेकर छात्रों को सूचित किया जाएगा। शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी। छात्रों को एक साथ बड़े समूहों ने नहीं बुलाया जाएगा।
  • हर स्कूल में आइसोलेशन कक्ष होगा। अगर किसी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को कोरोना के लक्षण दिखाएं दें तो उसे तुरंत कक्ष में पहुंचाया जाएगा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों व अस्पताल को दी जाएगी।
  • हर रोज स्कूल में कोविड ड्रिल करवाई जाएगी। इसमें बच्चों को बताया जाएगा हाथ कैसे धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाए, कोविड के लक्षण आदि।

0



Source link