पति-पत्नी में अनबन? बेडरूम से तुरंत हटा दें ये चीजें, शादीशुदा जीवन में फिर बढ़ने लगेगा प्यार

पति-पत्नी में अनबन? बेडरूम से तुरंत हटा दें ये चीजें, शादीशुदा जीवन में फिर बढ़ने लगेगा प्यार


Last Updated:

Bedroom Vastu Tips: शादी का सीजन चल रहा है. कई लोग नवयुगल जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हैं. इसके बावजूद भी उनके प्यार भरे रिश्ते मे खटास पैदा हो जाती है. उसका कारण वास्तु भी हो सकता है. आइए जानते हैं इस दोष को दूर करने का रामबाण उपाय. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.

Bedroom Mistakes Affecting Marriage: सनातन परंपराओं में विवाह हमेशा शुभ मुहूर्त, ग्रह-नक्षत्र और सही तिथि देखकर ही संपन्न किया जाता है. इसके बावजूद कई बार दंपतियों के बीच बिना किसी खास वजह के तनाव, बहसबाजी और अनबन देखने को मिलती है. अक्सर लोग इसे सामान्य मान लेते हैं, जबकि इसके पीछे एक छिपा हुआ कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखी कुछ वस्तुएं संबंधों में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं, जिससे पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ने लगती है और घर का वातावरण भी अशांत हो जाता है. ये छोटी-छोटी गलतियां धीरे-धीरे वैवाहिक सुख पर असर डालती हैं और परिवार में कलह बढ़ाने का कारण बनती हैं.

वास्तु शास्त्र स्पष्ट रूप से बताता है कि बेडरूम में कुछ चीजों की उपस्थिति बिल्कुल भी शुभ नहीं मानी जाती. इन्हें हटाने से रिश्तों में फिर से सहजता, प्रेम और शांति लौट आती है. आइए जानते हैं कि उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज इस बारे में क्या कहते हैं और कौन-सी चीजें बेडरूम से तुरंत हटानी चाहिए.

बैडरूम में रखी वस्तु डालती हैं वैवाहिक जीवन में दोष 
बेडरूम, पति-पत्नी के रिश्ते की सबसे संवेदनशील जगह माना जाता है, इसलिए यहां रखी हर वस्तु का असर सीधा वैवाहिक जीवन पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को बेडरूम से दूर रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि ये अनजाने में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाकर संबंधों में तनाव डालती हैं.

1. नकारात्मक तस्वीरें या पेंटिंग
शास्त्रों के अनुसार, बेडरूम में किसी भी तरह की उग्र, भयावह या दु:ख भरी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. युद्ध के दृश्य, हिंसक जानवरों की पेंटिंग या उदासी दर्शाने वाली तस्वीरें मन पर नकारात्मक प्रभाव छोड़ती हैं. इससे माहौल भारी हो जाता है और पति-पत्नी के बीच अनचाहा तनाव बढ़ने लगता है.

2. कांटेदार पौधे
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में कैक्टस, बांस या किसी भी प्रकार के नुकीले पौधों को रखने से बचना चाहिए. वास्तु के अनुसार ये पौधे संबंधों में चुभन, मनमुटाव और तकरार का कारण बनते हैं. ऐसे पौधों से कमरे में अशांति का वातावरण बनता है, जो दांपत्य जीवन पर प्रतिकूल असर डालता है.

3. काले पर्दे
शास्त्रों के अनुसार, यदि आपके बेडरूम की खिड़कियों या दरवाजे पर काले रंग का पर्दा लगा है, तो इसे तुरंत बदल देना ही बेहतर है. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है और इससे घर की ऊर्जा भारी बनने लगती है. इसका सीधे तौर पर वैवाहिक संबंधों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

4. मृत व्यक्तियों की तस्वीरें
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में किसी दिवंगत व्यक्ति की तस्वीर रखना शुभ नहीं माना जाता. इससे न केवल वास्तु दोष उत्पन्न होता है, बल्कि पितृ दोष जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. ऐसी तस्वीरें कमरे की सकारात्मक ऊर्जा को कम करती हैं और पति-पत्नी के बीच निरंतर मनमुटाव का कारण बन सकती हैं.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पति-पत्नी में अनबन? बेडरूम से तुरंत हटा दें ये चीजें, फिर बढ़ने लगेगा प्यार

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link