अगर सपने में नजर आएं ये 5 चीजें, तो हो जाएं सावधान, बड़ी मुसीबत का मिलता संकेत

अगर सपने में नजर आएं ये 5 चीजें, तो हो जाएं सावधान, बड़ी मुसीबत का मिलता संकेत


Last Updated:

Swapna Shastra: सपनों को लेकर लोगों मन में बहुत से सवाल होते हैं. सपने देखने के बाद लोग उनके मतलब जानने को आतुर रहते है.कुछ ऐसे सपने भी होते है जो धन हानि का संकेत देते आइए जानते है.

हिन्दू धर्म में अनेक प्रकार के शास्त्र कहे गए है. उन्ही शास्त्रों मे से एक स्वप्न शास्त्र भी महत्वपूर्ण होता है. सोते समय मे हम जो सपने देखते है. उन सपनो का स्वप्न शास्त्र मे अर्थ भी बताया गया है. कई बार हमारी आने वाली परिस्थितियों के बारे में संकेत हमें सपनों के रूप में पहले ही मिल जाते हैं. इनमें कुछ सपने ऐसे होते हैं जो विशेष रूप से आर्थिक संकट, धन हानि या किसी बड़े खतरे की चेतावनी देते हैं.

यदि इन संकेतों को समय रहते समझ लिया जाए, तो बड़ा नुकसान होने से बचा जा सकता है. आइए उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला से जानते है ऐसे ही 5 सपनों के बारे में, जिनका दिखना आर्थिक परेशानियों की ओर इशारा करता है.

यह सपने होते है अशुभ 
रेत में फंसकर चलना या बिना दिशा के रेगिस्तान में भटकना अस्थिरता का प्रतीक माना गया है  यह सपना संकेत देता है कि धन संबंधी परेशानियाँ बढ़ सकती हैं और आपको आर्थिक मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए.

स्वप्न में खुद को जुआ खेलते हुए देखना बहुत बड़ा चेतावनी संकेत माना जाता है.यह बताता है कि आगे चलकर जोखिमपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है या धन का नुकसान हो सकता है. किसी भी प्रकार की धन से जुड़ी खेल में हारना भी आर्थिक संकट का ही सूचक माना गया है.

सपने में सूखे या कटे हुए पेड़ देखना इस बात की चेतावनी देता है कि आपकी आय के स्रोत कमजोर पड़ सकते हैं.उपजाऊ भूमि का बंजर दिखाई देना बताता है कि आपकी कमाई में गिरावट या आर्थिक रुकावट आने वाली है.

अगर सपने में कोई चोर या डाकू दिखाई दे, या वह आपकी कीमती चीजें छीनने की कोशिश कर रहा हो, तो यह सीधा संकेत होता है कि आपके आर्थिक संसाधनों पर खतरा मंडरा रहा है. अचानक किसी बड़ी रकम का खर्च या धन हानि का योग बन सकता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार दीवार का गिरना आर्थिक अस्थिरता का महत्वूपर्ण संकेत है.खासकर यदि दीवार आपके ऊपर गिरते हुए दिखे, तो यह बताता है कि निकट भविष्य में बड़ा आर्थिक संकट या भारी नुकसान सामने आ सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अगर सपने में नजर आएं ये 5 चीजें, तो हो जाएं सावधान, बड़ी मुसीबत का मिलता संकेत



Source link