इस भारतीय क्रिकेटर ने की दूसरी शादी, तलाकशुदा एक्ट्रेस संग लिए 7 फेरे

इस भारतीय क्रिकेटर ने की दूसरी शादी,  तलाकशुदा एक्ट्रेस संग लिए 7 फेरे


Last Updated:

Anirudha Srikkanth Married to Samyuktha Shanmuganathan: कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत ने दूसरी शादी रचा ली है. उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस और तमिल बिग बॉस सीजन 4 फेम सम्युक्ता शनमुगनाथन संग 7 फेरे लिए. सम्युक्ता की भी यह दूसरी शादी है. सोशल मीडिया पर दोनों ने इस खास लम्हे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

अनिरुद्ध श्रीकांत ने सम्युक्ता शनमुगनाथन से की शादी.

नई दिल्ली. क्रिकेटर्स का एक्ट्रेस संग अफेयर या शादी कोई नई बात नहीं है. विराट कोहली, केएल राहुल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे कई भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने एक्ट्रेस संग 7 फेरे लिए हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. यह खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुका है. हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं वो 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा और दिग्गज बल्लेबाज रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत हैं. अनिरुद्ध तमिल एक्ट्रेस और मॉडल सम्युक्ता शनमुगनाथन संग शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की ही यह दूसरी शादी है.

अनिरुद्ध श्रीकांत ने किस एक्ट्रेस से की शादी?
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत से चेन्नई में शादी की. इस शादी के साथ ही कई हफ्तों से चल रहे कयासों का दौर भी खत्म हो गया. अनिरुद्ध-सम्युक्ता ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इस कपल ने फोटोज भी पोस्ट की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. पोस्ट में शादी की डेट लिखते हुए पोस्ट किया, ‘27.11.2025’ और साथ में एक रिंग और दिल वाली इमोजी भी लगाई. साथ ही शादी समारोह का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें परिवार, सम्युक्ता के बेटे और करीबी दोस्त भी नजर आए.

View this post on Instagram





Source link