कौन है दीया यादव? जिनकी वैभव सूर्यवंशी से हो रही तुलना, WPL में दिखेगा जलवा

कौन है दीया यादव? जिनकी वैभव सूर्यवंशी से हो रही तुलना, WPL में दिखेगा जलवा


Last Updated:

Who Is Deeya Yadav: दीया यादव ने इतिहास रच दिया है. 16 साल की उम्र में दिया वुमेन प्रीमियर लीग में खेलेंगी. हरियाणा की रहने वाली दीया को दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2026 में अपने साथ जोड़ा है. वैभव सूर्यवंशी की तरह दीया भी आईपीएल की बजाय डब्ल्यूपीएल में धमाल मचा सकती हैं. वह विस्फोटक ओपनर हैं. उनकी तुलना सूर्यवंशी से हो रही है. दीया डब्ल्यूपीएल में डेब्यू सीजन में वैभव की तरह कमाल कर सकती हैं.

16 साल की दीया यादव ने रचा इतिहास.

नई दिल्ली. दीया यादव ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में इतिहास रच दिया है. सोलह साल की उम्र में दिया को डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने साइन किया है. दीया डब्ल्यूपीएल में कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वालीं सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. हरियाणा की इस होनहार क्रिकेटर को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा. डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में कैपिटल्स ने दिया के रूप में अपनी छठी खिलाड़ी को चुना. दिल्ली ने लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा और लिजेल ली को भी आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा. दीय अनकैप्ड प्लेयर के रूप में दिल्ली के साथ जुड़ी हैं. वह हरियाणा और नॉर्थ जोन के लिए पारी की शुरुआत करती हैं. अपने निडर अप्रोच और हिम्मत वाले स्ट्रोक्स के लिए जानी जाने वाली दीया ने डोमेस्टिक सर्किट में धूम मचा रखी है.

दीया यादव (Deeya Yadav) पहली बार साल 2023 में अंडर 15 विमेंस वन डे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आईं. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 578 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 96.33 का रहा. दीया ने तीन शतक भी जड़े थे. इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल थी.जो इस ग्रुप में किसी भी खिलाड़ी के लिए दुर्लभ रिकॉर्ड है. दीया को पिछले साल जनवरी में हरियाणा की अंडर 23 और सीनियर टीमों में आसानी से जगह मिल गई.इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह 2025-26 के घरेलू सीजन में हरियाणा के लिए नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरी हैं. दीया का अटैकिंग गेम भारतीय टीम की बेहतरीन बैट्समैन और महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली सदस्य शेफाली वर्मा की आक्रामकता से मेल खाता है.

16 साल की दीया यादव ने रचा इतिहास.

दीया ने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में 298 रन बनाए
दीया यादव ने सबसे पहले सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में अपनी स्टेट टीम हरियाणा की ओर से खेलते हुए अपना दबदबा बनाया.उन्होंने आठ पारियों में 59.60 की औसत से कुल 298 रन बनाए. दीया की 127.89 के शानदार स्ट्राइक रेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. उनकी आक्रामक बैटिंग ने नॉर्थ जोन को दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई. नॉर्थ जोन को फाइनल में पहुंचाने में दीया का अहम रोल रहा.

वैभव सूर्यवंशी से क्यों हो रही तुलना?
दीया यादव की तुलना वैभव सूर्यवंशी से हो रही है. वैभव सूर्यवंशी ने पिछले सीजन आईपीएल में 14 साल की उम्र में डेब्यू कर धमाल मचाया था. दीया यादव ने 16 की उम्र में डेब्यू कर डब्ल्यूपीएल में सूर्यवंशी की तरह छा सकती हैं. वैभव की तरह दीया भी आक्रामक बैटिंग करती हैं.

दीया यादव का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर
दीया यादव ने लिस्ट ए के 11 मैचों में 143 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75.26 का रहा जबकि 19 टी20 पारियों में दीया ने 590 रन बनाए हैं जिसमें 67 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.17 का रहा.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

कौन है दीया यादव? जिनकी वैभव सूर्यवंशी से हो रही तुलना, WPL में दिखेगा जलवा



Source link