Brown Sugar Smuggling In Madhya Pradesh Indore: Rajasthan Smuggler Arrested By Crime Branch And Azad Nagar | सर्विस रोड पर खड़ा होकर सफेद कलर का पाउडर बेच रहा था युवक, पुलिस ने चखा तो ब्राउन शुगर निकली, 19 ग्राम पाउडर की कीमत 4 लाख रुपए

Brown Sugar Smuggling In Madhya Pradesh Indore: Rajasthan Smuggler Arrested By Crime Branch And Azad Nagar | सर्विस रोड पर खड़ा होकर सफेद कलर का पाउडर बेच रहा था युवक, पुलिस ने चखा तो ब्राउन शुगर निकली, 19 ग्राम पाउडर की कीमत 4 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Brown Sugar Smuggling In Madhya Pradesh Indore: Rajasthan Smuggler Arrested By Crime Branch And Azad Nagar

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस आरोपी से पता कर रही है कि उसके पास यह आई कहां से और उसने अब तक इसकी कहां-कहां सप्लाई की है।

  • क्राइम ब्रांच ने आजाद नगर पुलिस के साथ राजस्थान के रहने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया
  • प्रारंभिक पड़ताल में राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात पता चली

सर्विस रोड पर कोहिनूर पानी की टंकी के पास एक दुबला पतला युवक छोटी-छोटी पुड़िया में कुछ सफेद कलर का पाउडर बेच रहा है। शायद वह कुछ अवैध काम कर रहा है। यह सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम आजाद नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो एक सफेद प्लास्टिक में उसके पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 4 लाख रुपए कीमत है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में सप्लाई कर रहा था।

क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक दुबला पतला युवक जिसने काली पैंट और सफेद शर्ट पहनी हुई है। वह सर्विस रोड पर कोहिनूर पानी की टंकी के पास छोटी-छोटी पुड़िया में अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेच रहा है। इस पर आजाद नगर पुलिस के साथ एक टीम माैके पर पहुंची और हुलिया के आधार पर युवक काे पकड़ लिया। उसने अपना नाम मो. शरीफ पिता इमामी बक्श, निवासी बाल्ता गांव राजस्थान का होना बताया। जब उससे टीम ने वहां पर खड़े होने का कारण पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पुड़िया मिली। खोलने पर इसमें सफेद रंग का पाउडर था। पुलिस ने इसे सूंघा और चखा तो वह ब्राउन शुगर जैसा लगा। इस पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने ब्राउन शुगर की पुड़िया होना कबूला। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर मिली, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 4 लाख रुपए कीमत है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर यह पता लगाएगी कि उसके पास यह आई कहां से और उसने अब तक इसकी कहां-कहां सप्लाई की है।

0



Source link