Last Updated:
bike repair jugaad: छपरा के श्रवण कुमार ने टेक्निवास बाजार में सिर्फ ₹40 में बाइक की लाइट और हॉर्न ठीक करने का अनोखा जुगाड़ बनाया, जो सैकड़ों बाइकों में कारगर साबित हुआ है.
छपरा. छपरा के युवाओं में जुगाड़ की कला स्वभाविक रूप से देखने को मिलती है. जहां भी रहते हैं, कम संसाधनों में ही बेहतरीन समाधान निकाल लेते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के टेक्निवास बाजार से सामने आया है, जहां श्रवण कुमार नाम के एक बाइक मिस्त्री ने कम बजट में गाड़ी की लाइट और हॉर्न ठीक करने का अनोखा तरीका निकाला है.
श्रवण कुमार बताते हैं कि अगर बाइक की बैटरी फेल हो जाए और लाइट या हॉर्न काम न करें, तो मात्र ₹40 में इसे ठीक किया जा सकता है. वे इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ₹30 का एक कंडेनसर खरीदते हैं और उसके दोनों सिरों पर तार जोड़कर बैटरी से जुड़े तारों में कनेक्ट कर देते हैं. पूरा काम एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है और इसके बाद लाइट बिल्कुल नई बैटरी की तरह तेज जलने लगती है, वहीं हॉर्न भी पूरी ताकत से बजने लगता है. इस जुगाड़ से लोगों का कम बजट में काम हो जाता है और ग्राहक को भी परेशानी नहीं होती है.
बेहद कारगर साबित हो रहा ये तरीका
लोकल 18 से बातचीत में श्रवण कुमार ने बताया कि यह जुगाड़ उन्होंने कई साल पहले खुद प्रयोग कर बनाया था और अब तक सैकड़ों बाइकों में कंडेनसर लगाकर लाइट व हॉर्न ठीक कर चुके हैं. उनका कहना है कि विकट परिस्थिति में यह तरीका बेहद कारगर है और किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता. कंडेनसर बैटरी की पावर बढ़ा देता है, जिससे लाइट और हॉर्न दोनों की क्षमता बेहतर हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग इसे खुद भी लगाकर अपना काम चला सकते हैं.
About the Author
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें