शुजालपुर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे द्वारा शुजालपुर यार्ड में किए जाने वाले कार्य के तहत शुजालपुर-आष्टा मार्ग के रेलवे फाटक क्रमांक 79 का मरम्मत कार्य होने से 24 से 27 सितंबर तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक गेट बंद रहेगा। इस दौरान आवागमन करने वाले वाहनों को कमलिया फाटक बायपास मार्ग से होकर आष्टा मार्ग की ओर जाना होगा। विशेषकर फ्रीगंज के मार्ग की आवाजाही प्रभावित होगी।
0