बड़वानी जिले के अंजड में ठीकरी रोड पर सोमवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर तेज रफ्तार के कारण होती दिखाई दे
.
ढाबे के बाहर हुआ हादसा, राहगीरों ने दी सूचना
यह हादसा एक ढाबे के बाहर करीब शाम 5 बजे हुआ। दुर्घटना होते ही राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती मदद के तौर पर दो घायलों को एफआरवी 112 और धार से आ रहे एक निजी वाहन की सहायता से सिविल अस्पताल अंजड पहुंचाया गया।
देखें हादसे की 3 तस्वीरें
ठीकरी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए।

सभी घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को निजी वाहन से आगे रेफर किया गया। जिला अस्पताल बड़वानी पहुंचने पर अश्विन नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चार गंभीर घायलों में रितेश वर्मा (निवासी रामपुरा सुद्रैल, जिला धार), विशाल सोलंकी (ग्राम मुंडियापुरा), शुभम भाबर (ग्राम खेड़ी) और अनिकेत बघेल (ग्राम खेड़ी) शामिल हैं। इनमें से रितेश वर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है।
एंबुलेंस न मिलने से बढ़ी परेशानी
घटना के बाद एक बार फिर एंबुलेंस की उपलब्धता न होने से घायलों को अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।