युवक की गोली मारकर हत्या, मंत्री के समधी हिरासत में: भिंड में शादी समारोह के दौरान विवाद; परिजन ने हाईवे पर जाम लगाया – Bhind News

युवक की गोली मारकर हत्या, मंत्री के समधी हिरासत में:  भिंड में शादी समारोह के दौरान विवाद; परिजन ने हाईवे पर जाम लगाया – Bhind News


मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर समेत 3 लोगों पर युवक की हत्या का आरोप लगा है।

भिंड जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप मंत्री राकेश शुक्ला के समधी समेत 3 लोगों पर है। समधी हिरासत में हैं जबकि दोनों साथी फरार हैं।

.

मामला गोहद के डांग गांव का है। यहां रविवार रात को एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुरलीपुरा निवासी जेपी कांकर अपने साथियों- सुनील कांकर और दीपू बोहरे के साथ पहुंचे थे। शराब के नशे में होने की वजह से रात 10 से 11 बजे के उनकी गौरव गुर्जर से बहस हो गई।

बात कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गई। विवाद बढ़ने पर जेपी कांकर ने फायरिंग कर दी। गोली गौरव के पेट में लगी। गंभीर रूप से घायल गौरव को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जेपी कांकर की बेटी की शादी मंत्री राकेश शुक्ला के बेटे से हुई है। सुनील कांकर कांग्रेस का स्थानीय नेता है।

हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम ग्वालियर में पोस्टमॉर्टम के बाद गौरव का शव सोमवार दोपहर को गोहद लाया गया। यहां करीब दो बजे परिजन और गुर्जर समाज के लोगों ने हाईवे-719 पर शव रखकर जाम लगा दिया।

हाईवे पर वाहनों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इसमें एम्बुलेंस से लेकर स्कूली बच्चे तक फंसे रहे।

एडिशनल एसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद जाम खुल सका।

परिजन ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

तीन पर FIR, एक आरोपी हिरासत में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी जेपी कांकर को हिरासत में ले लिया है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक आरोपी के घर JCB लेकर पहुंची टीम सोमवार शाम आरोपी दीपू बोहरे के घर पर नगर पालिका की टीम पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंची। घर बंद मिला। इसके बाद टीम लौट गई।

एसपी असित यादव ने कहा- मामले की जांच जारी है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें…

बीजेपी नेता पर हत्या कराने का आरोप, पार्टी ने निकाला

गुना में किसान रामस्वरूप नागर की हत्या कराने का आरोप भाजपा नेता महेंद्र नागर पर लगा है। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर महेंद्र नागर को पार्टी से निकाल दिया गया है। नागर भाजपा की बूथ समिति का अध्यक्ष था। वह सरपंच भी रहा है। महेंद्र नागर का घर किसान रामस्वरूप के पड़ोस में ही है। उसका रामस्वरूप से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पढे़ं पूरी खबर…



Source link