हरदा में सोमवार शाम एक निजी अस्पताल में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक ने कथित तौर पर जहरीली दवा का सेवन किया था। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
.
मगरधा गांव निवासी रामोतार राठौर के इकलौते बेटे रोहित उर्फ अंकित ने सोमवार शाम किसी अज्ञात वजह से जहरीली दवा खा ली। परिजन उसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रोहित अपने पिता का इकलौता बेटा था और गांव में हाट बाजार में कपड़ों की दुकान लगाता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम फैल गया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।