कटनी जक्शन पर भूख हड़ताल पर लोको पायलट, धरना दिया: माइलेज बढ़ोतरी, ड्यूटी घंटे निर्धारण और ओपीएस बहाली सहित कई मांगे रखी – Katni News

कटनी जक्शन पर भूख हड़ताल पर लोको पायलट, धरना दिया:  माइलेज बढ़ोतरी, ड्यूटी घंटे निर्धारण और ओपीएस बहाली सहित कई मांगे रखी – Katni News


कटनी जक्सन पर लोको पायलट्स ने विरोध प्रदर्शन किया।

कटनी में भारतीय रेलवे के लोको पायलट अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में की जा रही है।

.

लोको पायलट 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक भूखे रहकर काम करेंगे। रेल कर्मचारियों ने कटनी रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच पर धरना देकर अपनी मांगों को उठाया।

माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोतरी की मांग

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी वी.के. जैन ने बताया कि एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में टीए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद माइलेज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोतरी करना शामिल है।

नाइट ड्यूटी दो रात तक सीमित रखने की मांग

इसके अलावा, किलोमीटर भत्ते में नियमानुसार 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखा जाए। मेल एक्सप्रेस के लिए अधिकतम ड्यूटी घंटे 6 और मालगाड़ी के लिए 8 घंटे सुनिश्चित किए जाएं। रात्रि ड्यूटी को लगातार अधिकतम दो रात्रि ड्यूटी तक सीमित किया जाए।

36 घंटे के भीतर रनिंग स्टाफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किया जाए। सहायक लोको पायलट से हैंड ब्रेक लगवाना, रिलीज करवाना और एफएसडी ढुलवाना बंद किया जाए। महिला रनिंग स्टाफ की शिकायतों का निवारण किया जाए और एनपीएस-यूपीएस को रद्द कर ओपीएस को बहाल किया जाए।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।



Source link