रिपोर्ट- अशोक शर्मा, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया में सर्किट हाउस में रूम नहीं मिला, तो भीम आर्मी के नेता रात 12 बजे कलेक्टर आवास पहुंच गए. बिना रिजर्वेशन करवाए भीम आर्मी के नेता सर्किट हाउस पहुंचे थे. सूचना पर एसडीएम संतोष तिवारी और पुलिस भी पहुंची. इस दौरान भीम नेताओं को एसडीएम द्वारा उंगली दिखाकर बात करना नागवार गुजरा. भीम आर्मी के नेता अधिकारी पर हावी होते दिखे. माहौल बिगड़ता देख भीम आर्मी नेताओं को सर्किट हाउस में रूम दिलाया गया. एसडीएम और भीम आर्मी नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.