देवास में होमगार्ड सैनिक ने नशे में किया हंगामा: बोला- मुख्यमंत्री मेरा मामा, चाहे नौकरी आज जाए या कल…कोई कुछ नहीं कर सकता – Dewas News

देवास में होमगार्ड सैनिक ने नशे में किया हंगामा:  बोला- मुख्यमंत्री मेरा मामा, चाहे नौकरी आज जाए या कल…कोई कुछ नहीं कर सकता – Dewas News



देवास जिले के टोंकखुर्द थाने में मंगलवार को पदस्थ होमगार्ड सैनिक रामप्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सैनिक शराब के नशे में देर रात एक ढाबे पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।

.

वीडियो में सैनिक खुद को कानून से ऊपर बताते हुए कह रहा है, “मेरे नाम से पूरी देवास कांपती है… चाहे नौकरी आज जाए या कल… कोई कुछ नहीं कर सकता!” नशे में धुत सैनिक ने खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का भाणजा बताते हुए उन्हें “मामा” कहकर संबोधित किया।

होमगार्ड ने कहा- मुख्यमंत्री मेरा मामा है

सैनिक ने धमकी भरे लहजे में कहा, “मुख्यमंत्री मेरा मामा है… पंवासा का रहने वाला हूं… जो कर सकता है कर ले!” वीडियो में वह टोंककला के गौतम सिंह राजपूत को मौके पर बुलाने की धमकी भी दे रहा था। बताया जा रहा है कि ढाबे पर मौजूद एक अन्य युवक से भी उसकी बहस हुई थी।

इस घटना के बाद ढाबा संचालक और मौके पर मौजूद युवक ने सैनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस तरह नशे में वर्दी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है और मामले में सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है।



Source link