एम्स भोपाल का RETINA 8.0 की फैशन शो से शुरुआत: ​​​​​​​जाकिर खान का ह्यूमर, मोहित चौहान की मैलोडी और विशाल-शेखर के स्वैग से सजेगा फेस्ट – Bhopal News

एम्स भोपाल का RETINA 8.0 की फैशन शो से शुरुआत:  ​​​​​​​जाकिर खान का ह्यूमर, मोहित चौहान की मैलोडी और विशाल-शेखर के स्वैग से सजेगा फेस्ट – Bhopal News


मेडिकल की कठिन पढ़ाई के बीच जब एम्स भोपाल के छात्र थोड़ी राहत, रंग और रिदम खोजते हैं, तो जन्म लेता है RETINA फेस्ट। इस साल का RETINA 8.0 पहले से कहीं ज्यादा भव्य, ऊर्जा से भरपूर और कलात्मक होने जा रहा है। 3 दिसंबर से शुरू हुए इस फेस्ट ने कैंपस को पूर

.

एम्स के RETINA फेस्ट के दौरान प्रतिभागी।

एम्स में RETINA 8.0 फेस्ट का दृश्य।

एम्स में RETINA 8.0 फेस्ट का दृश्य।

सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा सोशियो कल्चरल फेस्ट ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अनुसार RETINA, एम्स भोपाल का वार्षिक सोशल-कल्चरल फेस्ट, कुछ उत्साही और दूरदर्शी छात्रों की सोच से जन्मा था। उद्देश्य था हर क्षेत्र के बेहतरीन टैलेंट को एक ही मंच पर लाना। समय के साथ RETINA इतना लोकप्रिय हुआ कि आज यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे अधिक प्रतीक्षित सोशियो कल्चरल फेस्ट बन चुका है।

RETINA 8.0 पांच दिनों का उत्सव है, जिसमें म्यूजिक, डांस, थिएटर, फाइन आर्ट्स, फैशन, क्विज और स्टूडेंट टैलेंट के अनगिनत रंग देखने को मिलेंगे। पिछले संस्करणों की सफलता के बाद इस बार भी हजारों छात्र जोश, ऊर्जा और क्रिएटिविटी के साथ हिस्सा लेने को तैयार हैं।

फैशन शो से शुरुआत 3 दिसंबर की पहली शाम फैशन शो के साथ शुरू हुई, जहां मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपनी अकादमिक पहचान से हटकर पूरी प्रोफेशनलिज्म के साथ स्टाइल और डिजाइन का शानदार प्रदर्शन किया। थीम-बेस्ड कलेक्शन, रैंप पर कॉन्फिडेंस और टीमवर्क ने साबित किया कि एम्स के छात्र सिर्फ सर्जरी में प्रिसीजन नहीं, फैशन में भी एस्थेटिक सेंस रखते हैं। इसके बाद DJ नाइट ने माहौल में और रौनक भर दी, जिसने छात्रों के बीच फेस्ट का उत्साह दोगुना कर दिया।

आदित्य रिखारी ने दी वार्मअप इवनिंग 4 दिसंबर को इंडी सिंगर आदित्य रिखारी ने फिर मिलेंगे और नजर लग जाएगी जैसे हिट गानों से ऐसा सोलफुल माहौल बाएंगे। जिससे कैंपस संगीत की तरंगों से गूंज उठेगा। छात्रों ने बताया कि यह परफॉर्मेंस RETINA की वार्मअप इवनिंग होगी। जिससे फेस्ट को अगले रंगों के लिए तैयार करेगी।

जाकिर खान की स्टैंड-अप से गूंजेगा एम्स 5 दिसंबर की शाम कॉमेडी के नाम होगी, जहां जाकिर खान अपने ट्रेडमार्क स्टोरी टेलिंग, ‘सख्त लौंडा’ ह्यूमर, दिल टूटने के किस्से और रोजमर्रा की रिलेटेबल बातों से छात्रों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। मेडिकोज़ का कहना है कि उनके लिए यह स्ट्रेस बस्टर ऑफ द ईयर साबित होगा।

RETINA फेस्ट के दौरान प्रतिभागी।

RETINA फेस्ट के दौरान प्रतिभागी।

मोहित चौहान की मैलोडी से सजेगी रात 6 दिसंबर को मशहूर गायक मोहित चौहान अपनी जादुई आवाज में तुम से ही, साड्डा हक, और कुन फाया कुन जैसे गीतों से रात को यादगार बना देंगे। आयोजन समिति के अनुसार यह इस बार का सबसे मैलोडी संध्या सत्र होगा।

विशाल-शेखर के स्वैग से फेस्ट पहुंचेगा चरम पर 7 दिसंबर की ग्रैंड नाइट में विशाल-शेखर की हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस RETINA 8.0 को अपने चरम पर पहुंचा देगी। ‘ओ रांझणा’, ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे हिट गानों की प्रस्तुति के साथ यह रात छात्रों के लिए सबसे धमाकेदार फिनाले साबित होगी।



Source link