Mobiles were provided for 20 students to keep friend’s memories alive; Old Boys Association distributed mobile in polytechnic | दोस्त की यादें जिंदा रखने के लिए 20 विद्यार्थियों के लिए मोबाइल दिए; ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने पॉलिटेक्निक में बांटे मोबाइल

Mobiles were provided for 20 students to keep friend’s memories alive; Old Boys Association distributed mobile in polytechnic | दोस्त की यादें जिंदा रखने के लिए 20 विद्यार्थियों के लिए मोबाइल दिए; ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने पॉलिटेक्निक में बांटे मोबाइल


हरदाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा। विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देते हुए पूर्व छात्र।

  • अविस्मरणीय : स्मार्टफोन के अभाव में गरीब बच्चे नहीं कर पा रहे थे ऑनलाइन पढ़ाई, हरदा ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने पॉलिटेक्निक में बांटे मोबाइल

पॉलिटेक्निक कॉलेज से पढ़ने के इंजीनियर बने सुनील मुरमकर का 2 साल पहले निधन हो गया था। जिगरी दोस्त की यादों को संजोए रखने के लिए दोस्तों के ग्रुप हरदा ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने बुधवार को कॉलेज के जरूरतमंद 20 विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नए स्मार्टफोन दिए। कॉलेज में प्राचार्य विजय तिवारी, एसोसिएशन के डॉ. शैलेंद्र बागरे, अनिल गुलाटी, अजय देवड़ा ने चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे गए।

डॉ. बागरे ने कहा कि वे इस कॉलेज से पढ़कर इंजीनियर बने हैं, आज जो मुकाम हासिल हुआ है वह यहां के गुरुजनों की देन है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन उनका कर्तव्य निभा रहा है। अनिल गुलाटी ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-दूसरे की मदद करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में वे जब भी किसी की मदद करने की स्थिति में पहुंच जाएं तब इंसानियत का यह फर्ज जरूर निभाएं। इंजीनियर अनिल देवड़ा ने कहा अपने लिए तो सभी जीते हैं, कभी हमें वह काम भी करना चाहिए जिससे दूसरे की मदद हो और उन्हें खुशी मिले। संचालन कर रहे आबिद अली ने कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का उपयोग पढ़ाई में करते हुए अगले लक्ष्य की ओर बढ़ना है, उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने को कहा। कार्यक्रम में एमके सारन, आरके दोगने, जेएस उपरित आदि मौजूद रहे।

2010 में पूर्व छात्र मिलन समारोह में इन्हीं विद्यार्थियों के बैच ने एलुमनी गेट बनवाया था : प्राचार्य
प्राचार्य विजय तिवारी ने बताया कि 2010 में पूर्व छात्र मिलन समारोह में इन्हीं विद्यार्थियों के बैच ने एलुमनी गेट बनवाया था। 2012 में गोल्डन जुबली एलुमनी मीट में एलिवेशन और हैंगिंग पोर्च बनवाया। अभी जरूरतमंद विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं होने की एसोसिएशन को सूचना मिली तो उन्होंने 20 नए स्मार्टफोन दिए। तिवारी ने बताया सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस ब्रांच के पांच विद्यार्थियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्मार्टफोन दिए। शेष विद्यार्थियों को संस्था द्वारा संपर्क कर स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

यह बने सहयोगी : इंजीनियर अजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, बृजेश मांझी, भवानी शंकर पाणिग्राही, संजय श्रीवास्तव, अशोक सोनी, नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, आलोक पटेल, कंवलजीत बाजवा, महेंद्र अग्रवाल ने स्मार्टफोन खरीदी में सहयोग दिया।

दोस्तों के नाम लिखी तख्ती के साथ ली सेल्फी
शैलेंद्र बागरे, अनिल गुलाटी, अजय देवड़ा की नजर कॉलेज से रवाना होते समय मेन गेट के दाई और लगी उनके बैच के विद्यार्थियों के नाम लिखी तख्ती पर पड़ी। कुछ पल के लिए वे वहीं रुक गए, उन्होंने सोशल मीडिया से सुनील मुरमकर की फोटो निकाली और तख्ती के साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि उनकी याद में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी यथासंभव मदद देंगे।

0



Source link