इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार एक समाजसेवी और लेखिका के साथ दो पड़ोसियों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी किशन उर्फ भूरा जोशी अक्सर उसे देखकर गाने गाता था, जिससे वह असहज और अपमानित महसूस करती थी। वहीं, दीपक कोष्ठी भी कई बार उस पर अश्लील हरकतें करता था, जिसे वह लंबे समय से नजरअंदाज करती आ रही थी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर उसने घर से बाहर निकलना कम कर दिया था। एक दिन जब वह घर पर अकेली थी, तो दोनों आरोपी उसके घर में घुस आए और टिप्पणी करने लगे कि वह इतना सुंदर बनकर कहां जाती है।
शिकायत के अनुसार, दोनों ने उसका हाथ पकड़ा, अपशब्द कहे और थप्पड़ मारकर मारपीट की। आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगी तो उसके लिए ठीक नहीं होगा।
घटना के बाद पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी और उनके साथ मिलकर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।