Elderly death due to corona in Tikamgarh, 15 new patients found | टीकमगढ़ में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 15 नए मरीज मिले

Elderly death due to corona in Tikamgarh, 15 new patients found | टीकमगढ़ में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 15 नए मरीज मिले


टीकमगढ़3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सितंबर महीने में कोरोना से मरने वालों की और संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को बैंक कॉलोनी निवासी एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की काेरोना से जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 25 लोगों के सैंपल जिले में और 2 अन्य लोगों के सैंपल जिले के बाहर लिए गए थे।

बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 48 वर्षीय पुरुष, नंदीश्वर कॉलोनी में 70 वर्षीय और 58 वर्षीय पुरुष, जेल रोड के सामने 30 वर्षीय युवक, देहात थाना में 60 बुजुर्ग, बैंक कॉलोनी में डाकघर के सामने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, नंदीश्वर कॉलोनी में 75 वर्षीय और 46 वर्षीय महिला, भेलसी गांव बल्देवगढ़ में 55 वर्षीय बुजुर्ग, रतनगंज सापौन में 26 वर्षीय महिला, ताल दरवाजा टीकमगढ़ में 32 वर्षीय महिला, कुरयाना माेहल्ला में 52 वर्षीय पुरुष और 46 वर्षीय महिला, मुकेश लॉज के सामने 18 वर्षीय बालक और पलेरा में 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टीकमगढ़ जिले में अब तक कोराेना के 748 मामले हो चुके हैं। इनमें से 555 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामले 169 हैं।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर ने बताया जिले में लगातार बुजुर्ग लाेग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग को 21 सितंबर को भर्ती किया गया था। बुजुर्ग पहले से डायबिटीज के मरीज थे। उन्हें जब 21 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, तो बुजुर्ग को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। डॉ. माहौर के अनुसार जिले के लोग बुजुर्गों को लेकर अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते लगातार कोरोना संक्रमितों में बुजुर्ग सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में घरों से बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती माताएं जरूरत होने पर ही घरों से निकले। अगर बहुत जरूरी काम हो तो मास्क उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रहें। जिससे कोरोना संक्रमण से बच सकें।

0



Source link