Last Updated:
Maruti Suzuki Jimny भारत में कम बिकी, लेकिन जापान में SUZUKI NOMAD के नाम से धूम मचा रही है. 1 लाख यूनिट एक्सपोर्ट, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में भी जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. भारत में इसकी सीधी टक्कर महिंद्रा थार से होती है जिसे लोग जिम्नी से कहीं ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
अगर आपकी कार सामान्य स्थिति में भी दो-चार दिन खड़ी रहे तो उसे स्टार्ट करने में बैटरी को मेहनत लगती है. अगर कार किसी ठंडे इलाके में खड़ी हो तो मुमकिन है कि गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी. लेकिन एक गाड़ी है जो 15 दिन बर्फ में खड़े रहने के बाद भी चाबी लगाते ही स्टार्ट हो जाती है.

यह इस गाड़ी की सिर्फ एक खासियत है. अगर इसकी बाकी खूबियों पर बात करने चले गए तो “सफर” खत्म ही नहीं होगा. मगर इस गाड़ी को “अपनों से धोखा” मिला है. इंडिया में इसका कोई खरीददार नहीं, मगर जापान में धूम मचा रही है.

साल 2023 में Maruti Suzuki Jimny नाम से नए अवतार में लॉन्च होने के बाद से इस गाड़ी की 1 लाख यूनिट अभी तक एक्सपोर्ट हो चुकी हैं. मारुति के गुरुग्राम प्लांट में बन रही इस 5 दरवाजों वाली गाड़ी का जापान में भौकाल है. साल 2025 में इसे जापान में लॉन्च किया गया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

वहां इसे SUZUKI NOMAD के नाम से बेचा जाता है. लॉन्च के बाद से इसकी 50 हजार यूनिट वहां बिक चुकी हैं. साल 2025 में इंडिया से एक्सपोर्ट होने वाली कारों में भी इसका नंबर तीसरा है.

जापान में इस कार के लिए जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. इसकी बुकिंग खुलते ही सभी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई थीं. इसके बाद इसके कुछ वेरियंट्स के लिए तो वेटिंग पारियड एक साल पार कर गया था.

साल 2025 में भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कारों में इसका नंबर तीसरा है. ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको जैसे देशों में भी इसकी जबरदस्त मांग है. साफ है कि इस छोटी एसयूवी की दुनिया दीवानी हो रखी है.

जहां एक ओर दुनिया जिम्नी की दीवानी है, वहीं भारत में अक्टूबर के महीने में इसकी केवल 500 से कुछ ज़्यादा यूनिट्स ही बिकी हैं. इसकी कम बिक्री के पीछे शायद भारतीय ग्राहकों का थार के लिए सनक ज्यादा है. भारतीय ग्राहक ‘भौकाल’ मेनटेन रखने के लिए Mahindra Thar को प्रॉयरिटी देते हैं.

मारुति के गुरुग्राम प्लांट में निर्मित यह गाड़ी, साल 2025 में जापान में लॉन्च की गई थी. लॉन्च के बाद से वहाँ इसकी 50 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं.