होमगार्ड स्थापना दिवस पर परेड आयोजित: कलेक्टर-एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित – Neemuch News

होमगार्ड स्थापना दिवस पर परेड आयोजित:  कलेक्टर-एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित – Neemuch News


कनावटी स्थित होमगार्ड कार्यालय में होमगार्ड विभाग ने अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कलेक्टर हिमांशु चंद्र और पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। होमगार्ड कमांडेंट युवराज सिंह ने अतिथियों का स्वागत कि

.

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मंच पर सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद होमगार्ड की टुकड़ी, एनसीसी प्लाटून और सीआरपीएफ का बैंड कदम ताल मिलाते हुए मंच के सामने से गुजरा। इस भव्य परेड ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।

स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड सदस्यों के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही, आपदा, बाढ़ और अन्य विपरीत परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभाने वाले होमगार्ड जवानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि होमगार्ड के जवान विपरीत परिस्थितियों, आपदा, बाढ़ और नागरिकों की सुरक्षा के लिए समर्पण भाव से कार्य करते हैं। उन्होंने होमगार्ड की सेवाओं को सराहनीय बताया।

इस कार्यक्रम में एडीएम बी एल कलेश, होमगार्ड कमांडेंट युवराज सिंह, एसडीएम संजीव साहू, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय सहित होमगार्ड के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया।



Source link