Kuldeep Yadav Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. चाइनामैन स्पिनर ने वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले ODI में किसी भारतीय ने नहीं किया था. इसके अलावा कुलदीप ने अपनी फिरकी के जादू में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को फंसाते हुए भारत के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
विशाखापत्तनम में स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका की टीम 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट चटकाए.
कुंबले से आगे निकले कुलदीप यादव
अगर कोई भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के किसी रिकॉर्ड को तोड़ दे तो ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज अनिल कुंबले एकदिवसीय क्रिकेट में भी भारत के मैच विनर थे. अब कुलदीप यादव पिछले 4-5 सालों से ये काम कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. कुलदीप वनडे में भारत के लिए एक मैच में सर्वाधिक 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 11वीं बार ये कारनामा किया. महान अनिल कुंबले ने 10 बार ये काम किया था. इस लिस्ट में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं, जिन्होंने ODI में 16 बार ये अद्भुत कारनामा किया है.
जहीर-शमी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा
कुलदीप यादव हमेशा साउथ अफ्रीका के लिए खौफ का दूसरा नाम रहे हैं. उन्होंने अपने ODI करियर में 5वीं बार प्रोटियाज के सामने 4 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया. जहीर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार बार 4 विकेट झटके थे, जबकि शमी ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ चार बार ये कारनामा किया था. कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 16 मैच खेले हैं और 17.58 की शानदार औसत से 36 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: DRS पर गजब ड्रामा… रोहित ने सरेआम तोड़ दिया कुलदीप यादव का दिल, फिर जो हुआ देख कोहली भी हुए हैरान