खरगोन में नहर में गिरी बाइक, पत्नी की मौत: लोगों ने पति-बेटी को बचाया, बच्ची के फेफड़ों में पानी भरा, इंदौर रेफर – Khargone News

खरगोन में नहर में गिरी बाइक, पत्नी की मौत:  लोगों ने पति-बेटी को बचाया, बच्ची के फेफड़ों में पानी भरा, इंदौर रेफर – Khargone News


खरगोन जिले के मेनगांव थानाक्षेत्र में रविवार शाम ठीबगांव और रामपुरा के बीच इंदिरा सागर परियोजना की नर्मदा नहर में एक बाइक बेकाबू होकर गिर गई। इस हादसे में 28 वर्षीय ज्योति यादव की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई।

.

हादसे में ज्योति के 30 वर्षीय पति पुरुषोत्तम यादव और उनकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पति-बेटी को लोगों ने बचाया

परिवार कसरावद तहसील के गोपालपुरा से एक पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर ठीबगांव लौट रहा था। बाइक के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूरों और किसानों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने युवक और बच्ची को 10 फीट गहरी नहर से बाहर निकाला।

बच्ची की हालत नाजुक है। उसके फेफड़ों में पानी भर गया है।

जिला अस्पताल के डॉ. अनुपम अत्रे ने बताया कि दो साल की बच्ची के फेफड़ों में पानी भर गया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।



Source link