वनकर्मियों ने जब्त किए बाघ के अवशेष।
उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के दांत और नाखून के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। टाइगर रिजर्व की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।
.
वन विभाग को रविवार को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का बाघ के नाखून और दांत के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ा। गिरफ्तार किया गया नाबालिग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है।
BTR का बोर्ड।
नाबालिग से पूछताछ जारी
क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि इस मामले में एक दांत और एक नाखून जब्त किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है और नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।