Last Updated:
Suryakumar Yadav Press Conference IND vs SA T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की टीम में भूमिका को लेकर बात की. सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनिंग स्पॉट देने के भारत के फैसले को सही ठहराया.
नई दिल्ली. विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में उतारने के फैसले पर काफी सवाल खड़े हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर खुलकर बात की है. दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सैमसन की टीम में भूमिका पर भी बात की. साथ ही यह भी बताया कि उन्हें क्यों ओपनिंग स्लॉट से हटाकर शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार बनाया गया.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें