विदेशी मॉडल संग दिखे युवी! टेनिस स्टार के साथ वायरल PHOTOS ने हिला इंटरनेट

विदेशी मॉडल संग दिखे युवी! टेनिस स्टार के साथ वायरल PHOTOS ने हिला इंटरनेट


Last Updated:

Yuvraj Singh Annalia Fraser: मस्तमौला युवराज सिंह अपनी बिंदास लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अपनी चैरिटेबल संस्था के माध्यम से जितनी समाजसेवा करते हैं, उतनी ही पर्सनल लाइफ भी एन्जॉय करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर उनका एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें वह कई विदेशी मॉडल्स के बीच नजर आ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट के सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर युवराज एक विदेशी महिला के साथ नजर आ रहे हैं. समंदर के बीच में युवराज सिंह और उस अनजान महिला का फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि ये फोटोज कब और किस लिए हुआ और युवी के साथ नजर आ रही अनजान महिला कौन है?

Yuvraj singh

दरअसल, इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई इन फोटोज में युवराज सिंह बीच वियर में कई महिला मॉडल्स के साथ नजर आ रहे हैं. इन महिला मॉडल के साथ-साथ एक ‘खास’ महिला मॉडल के साथ उनकी तस्वीरों की चर्चा है.

Yuvraj Singh

दरअसल, युवराज सिंह के साथ नजर आ रहीं ये महिला मॉडल कनाडा की एक टेनिस खिलाड़ी एनेलिया फ्रेजर है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

annalia fraser

चलिए, अब आपको इस टेनिस प्लेयर और मॉडल एनेलिया के बारे में बताते हैं कि वह हैं कौन और क्यों इतनी वायरल हो रहीं हैं. दरअसल, एनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद को मॉडल, एक्टर और टेनिस प्लेयर बताया है.

annalia fraser

एनेलिया अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉट मॉडलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

युवराज सिंह के साथ जिस एड कैम्पेन की फोटो वायरल हो रही है, वो फाइनो टैकिला नाम की कंपनी की है. युवराज सिंह उसके ब्रांड एंबेस्डर हैं.

युवराज की इन फोटोज पर उनके दोस्त और टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया है. भज्जी ने युवी के मजे लेते हुए कमेंट किया- ‘पाजी घर जाना है कि नहीं! इतनी सारी महिलाएं इकट्ठा की हैं. अच्छे इंसान बन जाओ.’

homesports

विदेशी मॉडल संग दिखे युवी! टेनिस स्टार के साथ वायरल PHOTOS ने हिला इंटरनेट



Source link