तेज रफ्तार कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ते हुए गड्ढे में जा गिरी।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सुबह एक कार गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे मेंं गिरने से देवास जिले के पांच युवकों की जान बाल-बाल बची। छापीहेड़ा रोड स्थित जालमपुरा गांव के पास सोमवार देर रात हाईवे के बीचों बीच करीब 8 फीट यह गड्ढा खोद
.
बालाजी के दर्शन करने कामखेड़ा जा रहे थे युवक हादसे के समय टाटा नेक्सॉन कार (MP 09 AU 5973) से देवास जिले के निवासी विनोद सेंधव अपने मित्र कुलदीप, सचिन, शुभम और कृष्णपाल सेन के साथ राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मिट्टी के ढेर को पार करते हुए कार सीधे खुले गड्ढे में जा गिरी।
यहां न तो पुख्ता बैरिकेडिंग थी और न चेतावनी लाइट, जिससे चालक को खतरे का अंदाजा ही नहीं लग सका। घटना के बाद ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात रही कि कोई भी युवक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
तस्वीर में देखा जा सकता है कार पुल की टूटी दीवार और गड्ढे के बीच फंसी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए। खुले गड्ढों पर रात में स्पष्ट संकेतक, बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड न लगाना सीधे तौर पर यात्रियों की जान से खिलवाड़ है। मंगलवार सुबह खिलचीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए घटना स्थल की तस्वीरें

