Last Updated:
India vs South Africa, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की टक्कर कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. इस मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चार खिलाड़ियों को बाहर रखा है, जो पिछले वनडे सीरीज में खेले थे.
कटक: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णयाक मुकाबले में चार विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव पहले टी20 में मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था, लेकिन फॉर्मेट बदलते ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हो गई है. कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टी20 के लिए टीम इंडिया ने स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है.
सिर्फ कुलदीप यादव ही नहीं, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वाशिंगट सुंदर को भी जगह नहीं मिली. ऑलराउंडर के तौर पर उनकी जगह अक्षर पटेल को तरजीह दी गई है. वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए. वहीं लाल मिट्टी की पिच पर वरुण के मिस्ट्री स्पिनर पर गौतम गंभीर ने भरोसा जताया है. वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी से हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है.
भारत प्लेइंग XI-
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें