Last Updated:
Actor Ashutosh Rana News: आशुतोष राणा ने डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया और सागर विश्वविद्यालय को देश का सबसे खूबसूरत विश्वविद्यालय बताया. जानें और…
Sagar News: बुंदेलखंड के महान दानी डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग का फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने भी समर्थन कर दिया है. उन्होंने कहा, अगर गौर साहब के लिए भारत सरकार से भिक्षा भी मांगनी पड़ी तो वह ये भी करने काे तैयार हैं और भारत सरकार से भिक्षा में गौर साहब के लिए भारत रत्न मांगेंगे. बता दें कि फिल्म अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा डॉ. हरि सिंह गौर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सागर पहुंचे थे. जहां उन्होंने डॉक्टर गौर साहब की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, फिर मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया.
देश का सबसे खूबसूरत विश्वविद्यालय
साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ और अपने पुराने साथियों से शिक्षकों से मुलाकात की. आशुतोष राणा कुलपति के चैंबर से गौर समाधि तक करीब 500 मीटर नंगे पैर पैदल चलकर पहुंचे थे. उनको इस तरह से चलता देख हर कोई हैरान था. लेकिन यह उनकी गौर साहब के प्रति आत्मीयता के भाव थे. क्योंकि, आशुतोष राणा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई इसी विश्वविद्यालय से पूरी की है. उन्होंने सागर विश्वविद्यालय को देश का सबसे खूबसूरत विश्वविद्यालय बताया.
ऐसा व्यक्ति बिरला ही होता है…
आशुतोष राणा ने कहा, डॉ. हरि सिंह गौर साहब के लिए निश्चित रूप से भारत रत्न मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि उनके जैसी मेधा, उनके जैसी चेतना, उनके जैसा व्यक्तित्व जिसने अपना संपूर्ण जीवन सरस्वती को साधने में व्यतीत किया हो और उन्होंने सरस्वती को साधने के बाद हम सबके लिए सरस्वती साधने की स्थापना कर दी हो, ऐसा महान व्यक्ति बिरला ही होता है.
देशभर के विश्वविद्यालय घूमे, लेकिन…
आगे कहा, सागर विश्वविद्यालय को मेरे हिसाब से मैं भारत का बीज पुंज मानता हूं. क्योंकि, भारत केस में जितने भी वर्ग वर्ण या यह कहें कि आध्यात्मिक शैक्षणिक स्तर पर जितने भी विषय होते हैं, सागर विश्वविद्यालय के अंदर उपलब्ध हैं. जितना खूबसूरत यह कैंपस हमारे विश्वविद्यालय का बना है, मुझे लगता नहीं कि भारतवर्ष में इतना खूबसूरत कैंपस कहीं और होगा. क्योंकि मैं भारत भर के विश्वविद्यालय घूम चुका हूं. लेकिन, जो खूबसूरती, जो आनंद, एक किस्म का जो रोमांच यहां देखने को मिलता है, वह कहीं और नहीं…
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें