दतिया में ट्रक मालिक को अज्ञात वाहन ने कुचला: टीकमगढ़ से पत्थर लेकर अलवर जा रहा था; आरटीओ ऑफिस के पास हादसा – datia News

दतिया में ट्रक मालिक को अज्ञात वाहन ने कुचला:  टीकमगढ़ से पत्थर लेकर अलवर जा रहा था; आरटीओ ऑफिस के पास हादसा – datia News



दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र में एनएच-44 हाइवे पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में 18 पहिया ट्रक मालिक की मौत हो गई। आरटीओ ऑफिस के पास एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान विश्वेंद्र यादव (34) निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। प

.

जानकारी के अनुसार, विश्वेंद्र यादव अपने ड्राइवर के साथ टीकमगढ़ से पत्थर भरकर अलवर (राजस्थान) ले जा रहे थे। आरटीओ ऑफिस के पास वे किसी सामान के लिए ट्रक से नीचे उतरे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

CCTV से आरोपी की तलाश सूचना मिलते ही चिरूला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बुधवार दोपहर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।



Source link