लहार में रेडियो दुकान में शॉर्टसर्किट से आग: लाखों का सामान खाक; एक घंटे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड – Bhind News

लहार में रेडियो दुकान में शॉर्टसर्किट से आग:  लाखों का सामान खाक; एक घंटे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड – Bhind News



लहार में रेडियो की दुकान में आग लगने के बाद पानी फैंकते दमकल कर्मी।

भिंड जिले के लहार कस्बे में गुरुवार शाम पुराने बाजार स्थित एक रेडियो दुकान में अचानक आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। घटना में दुकान के भीतर रखा करीब चार से पांच लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो

.

जानकारी के अनुसार, शाम करीब सात बजे कर्मवीर कुशवाह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी अचानक शॉर्टसर्किट हुआ और आग भड़क उठी। उन्होंने शुरुआत में अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलती गईं। इसके बाद वे तुरंत दो किलोमीटर दूर स्थित लहार थाने पहुंचे, जहां फायर ब्रिगेड वाहन खड़ा रहता है। वहां सूचना देने के बाद वे वापस दुकान पहुंचे तो पूरी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी।

दुकान मालिक का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे देर से मौके पर पहुंची, जिससे आग पर शुरुआती नियंत्रण का मौका हाथ से निकल गया। देखते ही देखते लपटों ने पूरे दुकान क्षेत्र को जला दिया।

स्थिति गंभीर होने पर लहार एसडीएम विजय यादव ने घटना को संज्ञान में लिया और अतिरिक्त मदद के निर्देश दिए। इसके बाद दबोह, आलमपुर, मिहोना और रौन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल लहार भेजी गईं। सभी दलों के संयुक्त प्रयास से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।



Source link