तीसरे से लेकर छठे नंबर तक बैटिंग कर सकता हूं…गंभीर के बचाव में उतरे तिलक

तीसरे से लेकर छठे नंबर तक बैटिंग कर सकता हूं…गंभीर के बचाव में उतरे तिलक


Last Updated:

Tilak Varma Statement team india batting order: तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट का बचाव किया है. तिलक का कहना है कि अधिकांश खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बैटिंग के लिए तैयार हैं. गंभीर ने हाल के दिनों में टीम के बैटिंग ऑर्डर में खूब बदलाव किए हैं जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. तिलक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसेर टी20 मैच से पहले अपने कोच को सपोर्ट किया.

तिलक वर्मा ने गंभीर का किया बचाव.

नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट में फैसले का बचाव किया है. हाल के दिनों में कोच बनने के बाद गंभीर ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कई बदलाव किए हैं. गंभीर लगातार बदलाव करते जा रहे हैं जिससे टीम को कई मैचों में हार झेलनी पड़ी है.खिलाड़ी भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें पता नहीं कि वो अगले मैच में किस नंबर पर बैटिंग के लिए उतरने वाले हैं. तिलक ने बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन पर जोर देने वाले टीम मैनेजमेंट से सहमति जताते हुए कहा कि अधिकांश खिलाड़ी मैच हालात को देखते हुए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत मध्यक्रम में प्रयोग कर रहा है. तिलक ने कहा कि इस प्रारूप में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है. तीसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में तिलक ने कहा ,‘सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो.’

तिलक वर्मा ने गंभीर का किया बचाव.

‘पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है’
उन्होंने कहा ,‘हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं.’ तिलक ने कहा कि ऐसे फैसले हालात को देखकर लिए जाते हैं. एक मैच खराब हो सकता है. अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया. यह हालात पर निर्भर करता है.’ उन्होंने कहा कि ठंडे मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है. उन्होंने कहा ,‘मैं यहां पहले भारत के लिए अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं. हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे.’

‘ओस की भूमिका के लिए टीम मानसिक तौर पर तैयार हैं’
शाम सात बजे शुरू होने वाले मैच में ओस की भूमिका के लिए टीम मानसिक तौर पर तैयार हैं. तिलक ने कहा ,‘टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है. यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं. मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं.’ दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त को दोगुना कर सकती हैं.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

तीसरे से लेकर छठे नंबर तक बैटिंग कर सकता हूं…गंभीर के बचाव में उतरे तिलक



Source link