बुरहानपुर में 2 फर्मों में टैक्स की गड़बड़ी पाई गई: इंदौर टीम ने 4 दिन तक किया सर्वे, वसूली के लिए प्रकरण भेजा जाएगा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में 2 फर्मों में टैक्स की गड़बड़ी पाई गई:  इंदौर टीम ने 4 दिन तक किया सर्वे, वसूली के लिए प्रकरण भेजा जाएगा – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में इंदौर की जीएसटी विभाग की टीम ने चार दिन तक चले सर्वे के बाद दो फर्मों में टैक्स की गड़बड़ी पकड़ी है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम शुरू हुई थी, जो सोमवार देर रात तक चली।

.

जीएसटी अधिकारियों ने शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी गोविंद दास सराफ और हार्डवेयर कारोबारी बादशाह स्टील्स के यहां सर्वे किया। जांच में सामने आया कि दोनों फर्मों ने जीएसटी से जुड़े लेनदेन में अनियमितता की है और टैक्स सही तरीके से जमा नहीं किया गया।

राशि का खुलासा नहीं, असेस्टमेंट प्रक्रिया शुरू

जीएसटी विभाग ने फिलहाल टैक्स गड़बड़ी की रकम सार्वजनिक नहीं की है। अधिकारियों के अनुसार, इंदौर कार्यालय में असेस्टमेंट (कर निर्धारण) की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद प्रकरण बुरहानपुर वाणिज्यिक कर कार्यालय भेजा जाएगा। इसके बाद बकाया टैक्स की वसूली की कार्रवाई होगी।

अभी कार्यालय को नहीं मिला प्रकरण

बुरहानपुर वाणिज्यिक कर सहायक आयुक्त मोहम्मद यूसुफ खान ने बताया कि इंदौर से तैयार किया गया असेस्टमेंट प्रकरण अभी उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। प्रकरण मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link