Pt. Upadhyay was an ideology, his views are still relevant today, the speakers said in the program organized on the birth anniversary of Pt. Deendayal Upadhyaya. | पं. उपाध्याय एक विचारधारा थे उनके विचार आज भी प्रासंगिक, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा

Pt. Upadhyay was an ideology, his views are still relevant today, the speakers said in the program organized on the birth anniversary of Pt. Deendayal Upadhyaya. | पं. उपाध्याय एक विचारधारा थे उनके विचार आज भी प्रासंगिक, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Pt. Upadhyay Was An Ideology, His Views Are Still Relevant Today, The Speakers Said In The Program Organized On The Birth Anniversary Of Pt. Deendayal Upadhyaya.

उज्जैन10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास उनका सपना था और इसी सपने को भाजपा आगे बढ़ा रही है। यह बात भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। भाजपाइयों ने नानाखेड़ा स्थित पं. उपाध्याय प्रतिमा के समक्ष व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला गया। कार्यक्रम में जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, राजेंद्र झालानी, संजय अग्रवाल, संतोष यादव मौजूद थे। संचालन सुरेश गिरि ने किया। आभार परेश कुलकर्णी ने माना। इधर आगर रोड, इंदिरानगर वार्ड नंबर 5 स्थित 90 क्वार्टर पर बूथ अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। पं. दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच और हुकमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट ने बीमा अस्पताल चौराहे पर आमजन को 1 हजार मास्क और मीठे नीम के 101 पौधे वितरित किए।



Source link