Unregistered loading mini truck, one killed, to save cattle | मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग मिनी ट्रक, एक की मौत

Unregistered loading mini truck, one killed, to save cattle | मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग मिनी ट्रक, एक की मौत


भोपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिलखिरिया इलाके में मवेशी को बचाने के चक्कर में लोडिंग मिनी ट्रक पलटने से एक युवक की मौत हो गई। ट्रक में पांच लोग सवार थे। इसमें बंजारा बस्ती निवासी 45 वर्षीय देवी सिंह रावत भी शामिल था। ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचा था, तभी एक मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने में ड्राइवर सुरेश ने ब्रेक लगा दिए। जिस कारण वाहन पलट गया। इसमें ट्रक में बैठा देवी उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link