धोनी को बाहर बिठा सकते है संजू सैमसन, CSK की प्लेइंग XI कैसी होगी?

धोनी को बाहर बिठा सकते है संजू सैमसन, CSK की प्लेइंग XI कैसी होगी?


नई दिल्ली. आईपीएल 2026 की नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी ‘डैडीज़ आर्मी’ वाली छवि को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया है और अब उन्होंने एक ऐसी टीम तैयार की है जिसमें ज़्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, पाँच बार की चैंपियन इस फ्रेंचाइज़ी के सामने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन तय करने की चुनौती अब भी काफी जटिल बनी हुई है. सवाल बड़ा अब धोनी की जगह प्लेइंग XI में लेकर बना रहेगा.

सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ों की भरमार है, जिससे सभी को अंतिम एकादश में जगह देना मुश्किल हो जाता है. अगर एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को शामिल किया जाता है तो एक गेंदबाज़ को बाहर करना पड़ेगा और अगर एक गेंदबाज़ को खिलाया जाता है तो बल्लेबाज़ी कमजोर हो सकती है. ऐसे में टीम प्रबंधन को परिस्थितियों के अनुसार बेहद सोच-समझकर अपनी रणनीति बनानी होगी.

टॉप 6 में धोनी की जगह कैसे बनेगी?

आयुश म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत करने वाले नए ओपनर निस्संदेह संजू सैमसन होंगे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स में रविंद्र जडेजा और सैम करन के बदले 18 करोड़ रुपये में ट्रेड किया गया है. संजू का प्लेइंग इलेवन में होना तय है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कुछ मैचों में एमएस धोनी से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते रहेंगे, जबकि युवा दक्षिण अफ्रीकी सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस अहम नंबर चार की भूमिका निभाएंगे. नंबर पांच पर शिवम दुबे होंगे, जिन्हें पिछले सीजन में ज़्यादातर मौकों पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, इस बार स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है, खासकर इसलिए क्योंकि दुबे ने नियमित रूप से गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया है और CSK के पास मथीशा पथिराना की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

प्रशांत से शुरु होगा लोअर ऑर्डर 

प्रशांत वीर से लोअर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत हो सकती है, जिन्हें मिनी-ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा गया था. उन्हें जडेजा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है हालांकि CSK के सीईओ ने पुष्टि की है कि वह नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करेंगे, लेकिन संभावना है कि अनुभवी धोनी निचले क्रम में उतरें और नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करेंगे. गेंदबाज़ी विभाग में कम्बोज, नूर अहमद, राइली एलिस और अहमद CSK के पहली पसंद के गेंदबाज़ होंगे. अगर CSK अपने स्पिन आक्रमण को और मज़बूत करना चाहती है, तो वे 7.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए राहुल चाहर को शिवम दुबे की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, इम्पैक्ट प्लेयर के अन्य विकल्पों में 7 करोड़ रुपये में खरीदे गए सरफराज़ खान और 14.20 करोड़ रुपये के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा शामिल हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स – संभावित प्लेइंग XI

आयुष म्हात्रे – सलामी बल्लेबाज़
संजू सैमसन – सलामी बल्लेबाज़ / विकेटकीपर
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) – बल्लेबाज़
डेवाल्ड ब्रेविस – बल्लेबाज़
शिवम दुबे – ऑलराउंडर
प्रशांत वीर – ऑलराउंडर
एमएस धोनी – बल्लेबाज़
अंशुल कम्बोज – ऑलराउंडर
नूर अहमद – स्पिन गेंदबाज़
नाथन एलिस – तेज़ गेंदबाज़
खलील अहमद – तेज़ गेंदबाज़

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प:

राहुल चाहर
सरफराज़ खान
कार्तिक शर्मा



Source link