जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता रंजीत सिंह ठाकुर और परिजन ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकालकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
.
जानकारी के अनुसार, सिहोरा निवासी 42 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह उर्फ चिंटू ठाकुर की 11 दिसंबर को दो अज्ञात युवकों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात एक कार वॉशिंग सेंटर के सामने हुई थी और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है।
परिजन ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे शेखर वर्मन, लवनी तिवारी, गोलू पांडेय, अमित मिश्रा और अस्सू विश्वकर्मा का हाथ है। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे और इन आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।
पिता के अनुसार, पहले भी धर्मेंद्र सिंह पर हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें अस्सू विश्वकर्मा को जेल हुई थी। हालांकि, जमानत पर बाहर आने के बाद से ही उन्हें फिर से धमकियां मिल रही थीं।
परिजन ने पुलिस को दिए ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों के घरों और कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए। साथ ही, उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल में मौजूद धमकियों से संबंधित साक्ष्यों की गहन पड़ताल की जाए।
परिवार ने आशंका व्यक्त की है कि हत्या में शामिल कुछ आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनके पूरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि आरोपियों की अवैध गतिविधियों की भी जांच की जाए और दोषियों को कठोरतम सजा मिले।