Prithvi Shaw credits strategic change in batting for success against Chennai Super Kings in IPL 2020 | IPL 2020 DC vs CSK: पृथ्वी शॉ ने बताई अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह

Prithvi Shaw credits strategic change in batting for success against Chennai Super Kings in IPL 2020 | IPL 2020 DC vs CSK: पृथ्वी शॉ ने बताई अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह


दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत में चमके युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि उनकी योजना मैदानी शॉट खेलने की थी ताकि ‘बेवकूफाना गलतियों’ से बचा जा सके. वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुरूआती मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे और 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन 20 साल के इस खिलाड़ी ने इसकी भरपाई करते हुए शुक्रवार को 43 गेंद में 64 रन की पारी खेली और टीम की 44 रन की जीत की नींव रखी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 DC vs CSK: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा हाल

‘मैन आफ द मैच’ पृथ्वी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर से कहा, ‘मेरी योजना अपना नैसर्गिक खेल खेलने की थी लेकिन मैदानी शॉट खेलना चाहता था, पिछले मैच में कुछ बेवकूफी भरी गलतियां हुई थीं जो मेरे या टीम के लिये सही नहीं थीं.’

पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 175 रन बनाए. इन दोनों ने धीमी शुरूआत की और पहले 6 ओवरों में महज 36 रन जुटाए लेकिन जल्द ही लय पकड़ ली.

उन्होंने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, फिर भी मैं कुछ गैप निकालने में सफल रहा. जैसे स्पिनर आए तो मैं और शिखर धवन जानते थे कि हम पॉवरप्ले के बाद अपनी पारी को तेज कर सकते हैं’
(इनपुट-भाषा)





Source link