Last Updated:
Agarkar selection committee Last minute call on Shubman gill: टी20 विश्व कप टीम चयन में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को बाहर कर ईशान किशन को चुना. मीटिंग में आखिरी मिनट पर लिए गए कॉल यानी फैसले में विकेटकीपर ओपनर को चुने जाने पर सहमति बनी.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप टीम की टीम चुनी जा रही थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चयन समिति के साथ गहन चर्चा में थे. टीम सलेक्शन से पहले शोर था कि उप कप्तान बनाए गए शुभमन गिल अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे. सलेक्शन मीटिंग में लिया गया एक टफ कॉल जिसने हर किसी को हैरान किया और टूर्नामेंट में उतरने वाली टीम का हुलिया पूरी तरह बदल दिया.

चयन समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया है. ये भारतीय टीम के वही स्टार हैं जिनको अभी तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा था. यह फैसला उस भरोसे के बिल्कुल उलट है, जो अब तक युवा खिलाड़ी पर दिखाया गया था. टेस्ट और वनडे में कप्तान और टी20 में उपकप्तान के तौर पर गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा था और 26 साल के इस ओपनर पर काफी भरोसा जताया गया था.

<strong>एक टफ कॉल ने बदली टीम की शक्ल:</strong> चयनकर्ताओं का लिया गया एक टफ कॉल जिसने टी20 टीम की शक्ल ही बदल दी. विकेटकीपर के ओपनर होने की वजह से एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. शनिवार (20 दिसंबर) को गिल को रन न बना पाने के कारण बाहर कर दिया गया. चयनकर्ताओं ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बाद तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को चुना है. दोनों ही अपनी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यह टीम के रवैये में बड़ा बदलाव है, जहां पहले गिल और अभिषेक की संयम और आक्रामकता की जोड़ी थी. अब पूरी तरह आक्रामक बल्लेबाजों पर भरोसा जताया गया है. जो इस समय टी20 क्रिकेट की सोच है. किशन इस सोच में पूरी तरह फिट बैठते हैं और चयनकर्ताओं के मुताबिक टी20 क्रिकेट के लिए यही तरीका सबसे बेहतर है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

<strong>किस वजह से गिल हो गए बाहर:</strong> अगरकर ने सलेक्शन पर कहा, “हमने दो विकेटकीपर ओपनर के तौर पर चुने हैं. टीम मैनेजमेंट आगे तय करेगा कि किसे खिलाना है और किस कॉम्बिनेशन के साथ जाना है. कौन मिडिल ऑर्डर में गहराई देता है. जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर होना ही पड़ता है, और इस बार दुर्भाग्य से गिल बाहर हुए हैं.”

<strong>अजीत अगरकर ने टीम सलेक्शन पर क्या कहा:</strong> अगरकर ने इस फैसले पर बात करते हुए कहा, “शुभमन की क्वालिटी हमें पता है. शायद अभी कुछ रन कम बन रहे हैं. पिछली वर्ल्ड कप में भी वह टीम में नहीं थे क्योंकि हमने अलग संयोजन चुना था. यह सब कॉम्बिनेशन की बात है.”

<strong>कैसा रहा टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन:</strong> अगर गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में रन बनाए होते तो शायद वो वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा होते. उनके द्वारा बनाए गए 28, 0 और 4 के स्कोर चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत पाए. पिछले 12 मैचों में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा – 259 रन, औसत 28.77 और स्ट्राइक रेट 143.09. गिल से इससे कहीं ज्यादा उम्मीद थी. गौर करने वाली बात यह है कि 2020 में डेब्यू के बाद से गिल अब तक चारों टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे हैं.

<strong>कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा:</strong> कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल को बाहर करने पर कहा कि यह फैसला क्वालिटी, फॉर्म या आक्रामकता की वजह से नहीं, बल्कि कॉम्बिनेशन के कारण लिया गया है. “टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब हम श्रीलंका गए और मुझे पहली बार कप्तान बनाया गया, तो पहले मैच में हमने 200 रन बनाए थे और उसमें गिल का भी योगदान था.”

<strong>क्या है टी20 विश्व कप का मास्टर प्लान:</strong> “यह फॉर्म की बात नहीं है, सिर्फ कॉम्बिनेशन की बात है. हम ओपनिंग में विकेटकीपर चाहते थे. हम बाद में रिंकू सिंह या वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी को भी आजमाना चाहते थे. हमने एक एक्सट्रा विकेटकीपर को ऊपर रखा. यह सिर्फ फॉर्म की बात नहीं है, हम क्वालिटी की बात कर रहे हैं. गिल शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन फिलहाल टीम को बैकअप के तौर पर विकेटकीपर की जरूरत है, ताकि हमारे पास दो-तीन अच्छे संयोजन हों जो हमें वर्ल्ड कप जिता सकें.”

<strong>शुभमन गिल को मिले कितने मौके:</strong> लगातार पांच महीने तक समर्थन देने के बाद किसी खिलाड़ी को बाहर करना भी एक साहसिक फैसला है. कुछ लोगों का मानना है कि एशिया कप से गिल को टी20 टीम में शामिल करना एक भावनात्मक फैसला था, जो इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज के बाद लिया गया था. अब जब गिल बाहर हैं, तो संजू सैमसन और ईशान किशन पर अपनी जगह साबित करने की जिम्मेदारी है. वहीं, अभिषेक शर्मा ओपनिंग में बिल्कुल अलग अंदाज के खिलाड़ी हैं.