रोहित ने मारा इंग्लैंड को ऐशज की हार पर ताना, भरे स्टेडियम में की बेइज्जती

रोहित ने मारा इंग्लैंड को ऐशज की हार पर ताना, भरे स्टेडियम में की बेइज्जती


Last Updated:

Rohit Sharma Trolls England team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में लगातार हार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में खेलना कितना मुश्किल है, आप इंग्लैंड से पूछ सकते हैं. एशेज में इंग्लैंड 3-0 से पीछे.

रोहित ने मारा इंग्लैंड को ऐशज की हार पर ताना, भरे स्टेडियम में की बेइज्जती

नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (21 दिसंबर) को इंग्लैंड की टीम पर जबरदस्त तंज कसा. उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है और इस बारे में आप इंग्लैंड से पूछ सकते हैं. इंग्लैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 एशेज सीरीज खेलने गई है. पांच मैचों की इस सीरीज के पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड को लगातार तीन हार मिली है और ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने की उनकी उम्मीदें सिर्फ 11 दिन में खत्म हो गईं.

इंग्लैंड ने पर्थ और ब्रिस्बेन में पहले दो टेस्ट तीन दिन से भी कम समय में 8-8 विकेट से गंवाए और तीसरे टेस्ट में जो एडिलेड ओवल में हुआ ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें रविवार दोपहर 82 रन से हरा दिया. रोहित रविवार दोपहर गुरुग्राम में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से कहा, “ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है, आप इंग्लैंड को पूछ सकते हो.”

रोहित ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था. वह ऑस्ट्रेलिया में छह बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. लेकिन टेस्ट मैचों में वह ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर की फेयरवेल सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू करने के बाद से रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट खेले और 19 पारियों में सिर्फ 439 रन बनाए. उन्होंने तीन टेस्ट फिफ्टी लगाईं और एक बार जीरो पर आउट हुए.



Source link