बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित मोहीपुरा रोड पर इंदिरा सागर परियोजना के तहत बनी एक नहर का पानी किसान खेमराज शर्मा के खेत में घुस गया। इस घटना से उनकी तैयार मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह घटना सोमवार रात क
.
चकेरी निवासी किसान खेमराज शर्मा ने अपने 10 एकड़ खेत में मक्का की फसल लगाई थी। फसल तैयार होने के बाद लगभग 50 ट्रॉली मक्का के भुट्टों को खेत में सूखने के लिए रखा गया था। रात के समय नहर का पानी उफान पर आया और खेत में भर गया, जिससे पूरा खेत दलदल में बदल गया और सभी भुट्टे खराब हो गए।
किसान के अनुसार, यह समस्या नहर के अधूरे निर्माण और पानी की निकासी न होने के कारण उत्पन्न हुई है। नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग क्रमांक 11 इस नहर की निगरानी कर रहा है। कागजों में नहर का निर्माण सालों पहले पूरा बताया गया है, लेकिन मौके पर यह आज भी अधूरी है, जिसके चलते अंतिम छोर के किसानों के खेतों में पानी घुस रहा है।
खेमराज शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्हें गैर-जिम्मेदाराना जवाब मिले, जैसे “हम नहर बनाने के लिए तुम्हारे यहां पीले चावल डालने नहीं आए थे।” इन सबके बावजूद समस्या बनी हुई है।
किसान ने बताया कि यह समस्या पिछले दो सालों से बनी हुई है और उनका पूरा परिवार इसी पुश्तैनी खेत पर निर्भर है। मक्का की फसल बर्बाद होने से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है। खेमराज शर्मा ने नहर निर्माण कंपनी से मुआवजे की मांग की है।
