अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए खुला खजाना

अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए खुला खजाना


Last Updated:

U19 Pakistani Player Rewarded: भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे. टीम को फाइनल में मिली जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री ने ये घोषणा की है. इससे पहले मोहसिन नकवी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख दिए जाएंगे.

पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए हुआ प्राइस मनी का ऐलान

कराची: अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियन बनी है. भारत के खिलाफ फाइनल में जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार को अपनी अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का खास नकद इनाम देने का ऐलान किया है. पाकिस्तान की युवा टीम ने रविवार को दुबई में हुए फाइनल में भारत को 191 रन से हराकर खिताब जीता था. शरीफ ने इस्लामाबाद में टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ के लिए रखे गए स्वागत समारोह में यह घोषणा की. अंडर-19 एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है.

टीम के मेंटोर और मैनेजर सरफराज अहमद ने समारोह के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने हर खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. इससे पहले खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप जीतने वाली जूनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए 50-50 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी. ऐसे में अंडर-19 एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान के युवा टीम मालामाल हो गई है.

क्या था अंडर-19 मुकाबले का नतीजा

आईसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से समीर मिन्हास ने सबसे ज्यादा 172 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.

348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती विकेट के बाद दबाव में आ गई, नतीजा ये हुआ कि टीम ने लगातार अपने विकेट गंवाए और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई, जिसके कारण भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए खुला खजाना



Source link